ईंट (BRICKS) IN HINDI
नमस्कार दोस्तों The Civil Construction के इस नये आर्टिकल में आपका स्वागत करता हूँ।
जो कि ईंट (BRICKS) के बारे में है ।
हमारे इस आर्टिकल का हिस्सा बनने के लिए मैं Akash आपका आभार प्रकट करता हूँ ।
इनका विशेष गुण आकर एवं भर में हल्का होना है।
- विभिन्न देशो में ईंट की माप भिन्न -भिन्न होती है,भारत में भारतीय मानक ब्यूरो (B.I.S)के अनुसार ईंट का Standerd Size (19x9x9) होती है। मसाले सहित (20x10x10) होगा। इन्हे (Modular Brick) भी कहते है।
- 1 घन मी० में 500 ईंट आती है।
- प्रयोग से पहले इन्हे कम से कम 1 घंटे तक पानी में रखा जाता है ।
ईंट का प्रयोग (Use of Brick):-
मकान बनाने में,सड़क बनाने में, ईंट की गिट्टी बनाने में प्रबलित ईंट की छत बनाने में ।
अच्छे ईंट की विशेषताये : (Qualitys of Bricks):-
अच्छे ईंट की निम्नलिखित विशेषताएं होती है।
- इसकी सतह समान व कोने तीखे होने चाहिए।
- ईंट चारो तरफ से पकी एवं समान रंग वाली होनी चाहिए।
- ईंट दरारों एवं सिकुड़न से मुक्त होनी चाहिए।
- ईंट कठोर एवं समर्थवान होनी चाहिए।
- ईंट को अपने भार का 20% से अधिक नहीं सोखना चाहिए।
- ईंट को तोड़ने पर सतह समांग होनी चाहिए
- रंध्रों की संख्या कम होनी चाहिए ।
- दो ईंट को आपस में टकराने पर धात्विक ध्वनि सुनाई देनी चाहिए।
- ईंट को मी० की उचाई से छोड़ने पर टूटना नहीं चाहिए।
- इसका रंग चेरी लाल होना चाहिए।
ईंट बनाने में प्रयुक्त होने वाले कच्चे पदार्थ:-
ऐसी मिटटी जिसमे पानी मिलाकर आसानी से गुथा जा सके,सांचे में डालकर आयताकार
खंड बनाया जा सके,एवं सूखने पर दरारे न पड़े तथा टेढ़ी मेढ़ी न हो प्रयोग की जा सकती है।
भारतीय मानक ब्यूरो के अनुसार निम्न घटक होने चाहिए-
Code- SSCLIM
S- Silica (35% to50%) By wt.
S- Silt (20%to35%) By wt.
C- Clay (20%to30%) By wt.
L- Lime (2%to5%) By wt.
I- Iron Oxide (3%to5%)By wt.
M- Magnesia (1%) By wt.
इन घटको के बारे में आपको अगले आर्टिकल में बताऊंगा
दोस्तों आज के आर्टिकल में बस इतना ही आने वाले और भी आर्टिकल में एक और नये के साथ हाजिर होऊंगा
उम्मीद करता हु यह आर्टिकल आपसभी को अच्छा लगा होगा और आपने बहुत सी जानकारी
भी प्राप्त की होगी ।
किसी भी सुझाव के लिए निचे दिए Comment Box में Comment करे और अधिक से अधिक शेयर करे
धन्यवाद,
जय हिन्द
Thanks bhai
ReplyDeleteSuper Se Bhi upar
ReplyDelete🙏🙏thanks
ReplyDeletePlease Comment and share 🙏🙏🙏🙏🙏
Gajab bhai
ReplyDeleteIt's really goods notes sir it's is very help ful for us
ReplyDeleteThanks 🙏🙏🙏
ReplyDeletePlease visit myhttps://thecivilconstruction.blogspot.com/2019/08/bteup-result-2019-up-polytechnic-even-semester-result-2019.html?m=1 new post