Follow Us

Compressive strength of Bricks

Compressive  strength  of  Bricks
(ईट की संपीडन सामर्थ्य ज्ञात करना)

नमस्कार दोस्तों The Civil Construction   के इस नये आर्टिकल  में आपका स्वागत करता हूँ।
जो कि Compressive  strength  of  Bricks  के बारे में है

 हमारे इस आर्टिकल का हिस्सा बनने के लिए  मैं  Akash आपका आभार प्रकट करता हूँ

आज हम  Bricks  (ईट) की Compressive  strength  (संपीडन सामर्थ्य) के बारे
में बात करने वाले है  दोस्तों ईट से तो हम सभी वाकिफ है जो Construction materials
 का  मुख्य अवयव है



वैसे तो ईट के कार्य के बारे में भी आपसभी जानते ही है।
दोस्तों ईट  की सामर्थ्य का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है, कि गगनचुम्बी
इमारते ईट के चिनाई के कारण ही खड़ी हो पाती है।
 जब हम इतने पैसे खर्च करने के बाद एक घर या मकान को तैयार करते है
 तो क्या उससे पहले उसमे प्रयोग होने वाले अवयव के बारे में जानना आवश्यक
 नहीं हो जाता है ?
इसीलिए ईट की Compressive  strength  जानना बहुत आवश्यक है ,
 और यह Civil Engineering  के  syllabus  का एक  practical भी है 
 जो compressive testing machine  पे ज्ञात किया जाता है।


तो चलिए जान लेते है।

ईट चिनाई पर संरचना का भार सीधे आता है अतः इसकी strength की जांच की
जाती है।
ईट की  strength   5 से 10/Nmm²  ( 50Kg to 100Kg/cm²) ली जाती है।

भारतीय मानक ब्यूरो (B.I.S) के अनुसार पकी हुई ईट की सामर्थ्य 35Kg/cm² से
कम नहीं होनी चाहिए


पानी में भिगोने पर ईट का सामर्थ्य 25% घट जाती है।
ईट की संदलन (संपीडन) सामर्थ्य जितनी अधिक होगी  वह ईट उतना ही
अधिक भार वहां कर सकेगी
इसी  जांच (Test) को ईट की Compressive  strength  संपीडन
 सामर्थ्य कहा जाता है।


दोस्तों आज के आर्टिकल में बस इतना ही आने वाले और भी आर्टिकल में
एक और नये के साथ हाजिर होऊंगा  

उम्मीद करता हु यह आर्टिकल आपसभी को अच्छा लगा होगा और आपने  बहुत सी जानकारी
भी प्राप्त की होगी
किसी भी सुझाव के लिए निचे दिए Comment Box में Comment करे और अधिक से अधिक शेयर करे

धन्यवाद,
                                                                                                              जय हिन्द

Disqus Comments

Followers

Translate