Follow Us

Visual Identification of Aggregates


Visual Identification of Aggregates
मिलावे(सीमेंट मसाला) का दृष्टिय पहचान
 

हेलो दोस्तों civil engineering  के इस नए प्लेटफॉर्म नए टॉपिक या नए आर्टिकल में  मैं Akash आपका स्वागत करता हूँ
आज के आर्टिकल की बात करे तो आज का आर्टिकल परिक्षण या  Identification के ऊपर है।

जैसा की आप सभी जानते है कि किसी भी निर्माण पदार्थ की शुद्धता उसकी सामर्थ्य की
लिए अतिआवश्यक है क्योकि निर्माण मजबूत नहीं होगा तो उसके गिरने की सम्भावना बढ़
जाती है जिससे जानमाल का खतरा हो सकता है ।इसलिए इसकी पहचान करना आवश्यक है।

यह Cement मिलावे की जांच को बताता है
जिसके कारण दीवारों की मजबूती सामर्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त किया जा सकता है
या वह दिवार कितनी सामर्थ्यवान है उसका अंदाजा लगाया जा सकता है ,इसलिए मिलावे का
अनुपात मिश्रण की जांच अतिआवश्यक है 

चिनाई मसाला Concrete  बनाने के लिए Cementing Meterial  बंधक पदार्थ (चूना ,सीमेंट)
 में जो निष्क्रिय  पदार्थ Matrix (बालू,गिट्टी,सुर्खी इत्यादि) मिलाये जाते है, उन्हें मिलवा कहा
 जाता है।


मिलावे का प्रकार :-
मिलावा दो प्रकार का होता है-
 महीन मिलावा
 मोटा मिलावा

11. महीन मिलावा :-



जो मिलावा  4.75mm की चालनी से पारित हो जाये,परन्तु 0.15mm की चालनी पर रुक जाये
महीन मिलावा कहलाता है 
जैसे:- बालू,पत्थर का चूरा,राखी,सुर्खी इत्यादि महीन मिलावे के अंतर्गत आते है।

2. मोटा मिलावा:-


जो मिलावा 4.75mmकी चालनी पर रुक जाये, उसे मोटा मिलावा कहते है।
यह मिलावा 75mm से बड़ा नहीं होना  चाहिए
जैसे :- पत्थर की गिट्टी ,ईंट की रोड़ी इत्यादि मिलावे में गिने जाते है।

उम्मीद करता हु यह आर्टिकल आपसभी को अच्छा लगा होगा और आपने  बहुत सी जानकारी
भी प्राप्त की होगी
किसी भी सुझाव के लिए निचे दिए Comment Box में Comment करे और अधिक से अधिक
 शेयर करे

धन्यवाद,
                                                                                                             जय हिंद

Disqus Comments

Followers

Translate