Pages

Sunday, August 18, 2019

Waterproof material(जलरोधी पदार्थ) IN HINDI

Waterproof material(जलरोधी पदार्थ)

 

नमस्कार दोस्तों The Civil Construction   के इस नये आर्टिकल  में आपका स्वागत करता हूँ।
जो कि Waterproof material(जलरोधी पदार्थ) के बारे में है
 हमारे इस आर्टिकल का हिस्सा बनने के लिए  मैं  Akash आपका आभार प्रकट करता हूँ
आज हम Waterproof material(जलरोधी पदार्थ)के बारे में बात करने वाले है

Waterproof material(जलरोधी पदार्थ)



वे पदार्थ जो जल को एक स्थान से दूसरे स्थान जाने में अवरोध उत्पन करती है।
जलरोधी पदार्थ कहते है। इनका प्रयोग घर में नमी (सीलन ) को रोकने के लिए करते है।
इनके प्रयोग से भवनों में प्लास्टर पेंट एवं लकड़ीयो की सामान की सुरक्षा होते है।

भवन में नमी से निम्न हनिया होती है:-


  1. प्लास्टर फूल के गिराने लगते है।
  2. भवन में रखे सामान नमी के कारण खराब होने लगते है।
  3. भवन में रहने वाले लोगो का स्वस्थ खराब रहता है।
  4. लकड़ी के सामान नष्ट हो जाते है।
  5. भवन के अंदर प्रयोग किये गए इस्पातीय सामान में जंग लग जाते है।

अच्छे जलरोधी पदार्थो के गुण :-


  1. इन्हे पूर्णतः अप्रवेश्य होना चाहिए।
  2. इनपर नमी का प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए
  3. इसमें सीलन को आगे बढ़ने से रोकने की क्षमता होनी चाहिए।
  4. इसमें दरारे नहीं पड़नी चाहिए।
  5. इनकी आयु अधिक होनी चाहिए।
  6. ये आसानी से उपलब्ध एवं सस्ते दामों पर मिलना चाहिए।
  7. इनके प्रयोग की विधि सरल होनी चाहिए।

जलरोधी पदार्थ के प्रकार:-

ये निम्न प्रकार के होते है:-

  1. लचीला पदार्थ

  2. अर्धठोस पदार्थ

  3. ठोस पदार्थ


लचीला पदार्थ :-

वे पदार्थ जो भार आने पर बहार की ओर निकल जाते है वे लचीले पदार्थ कहलाते है।
जैसे :-  बिटूमन,कोलतार,पालीथीन एवं धातु की पतली चादरे

अर्धठोस पदार्थ:-

ये वे पदार्थ है जो ताप बढ़ाने पर पिघल जाते है। उन्हें अर्धठोस पदार्थ कहते है।
जैसे :- रबर, एस्फाल्ट

ठोस पदार्थ:-

वे पदार्थ जो भार आने पर दबते या खिसकते नहीं है ठोस पदार्थ कहलाते है ।
जैस:- पत्थर की पट्टीया,पकी ईंट

जलरोधी पदार्थ के नाम :-


  1. एस्फाल्ट
  2. सीमेंट का मसाला
  3. सीमेंट कंक्रीट
  4. चूना कंक्रीट
  5. पालीथीन सीट
  6. इस्पात सीट
  7. बिटूमन सीट
  8. कोलतार
  9. पत्थर की पट्टीया
  10. टाइल
उम्मीद करता हु यह आर्टिकल आपसभी को अच्छा लगा होगा और आपने  बहुत सी जानकारी
भी प्राप्त की होगी
किसी भी सुझाव के लिए निचे दिए Comment Box में Comment करे और अधिक से अधिक शेयर करे
धन्यवाद,
                                                                                                              जय हिन्द

No comments:

Post a Comment