Waterproof material(जलरोधी पदार्थ)
नमस्कार दोस्तों The Civil Construction
के इस नये आर्टिकल
में आपका स्वागत करता हूँ।
जो कि Waterproof material(जलरोधी पदार्थ) के बारे में है ।
हमारे इस आर्टिकल का हिस्सा बनने के लिए
मैं
Akash आपका आभार प्रकट करता हूँ ।
आज
हम Waterproof material(जलरोधी पदार्थ)के बारे में बात करने वाले है ।
Waterproof material(जलरोधी पदार्थ)
जलरोधी पदार्थ कहते है। इनका प्रयोग घर में नमी (सीलन ) को रोकने के लिए करते है।
इनके प्रयोग से भवनों में प्लास्टर पेंट एवं लकड़ीयो की सामान की सुरक्षा होते है।
भवन में नमी से निम्न हनिया होती है:-
- प्लास्टर फूल के गिराने लगते है।
- भवन में रखे सामान नमी के कारण खराब होने लगते है।
- भवन में रहने वाले लोगो का स्वस्थ खराब रहता है।
- लकड़ी के सामान नष्ट हो जाते है।
- भवन के अंदर प्रयोग किये गए इस्पातीय सामान में जंग लग जाते है।
अच्छे जलरोधी पदार्थो के गुण :-
- इन्हे पूर्णतः अप्रवेश्य होना चाहिए।
- इनपर नमी का प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए
- इसमें सीलन को आगे बढ़ने से रोकने की क्षमता होनी चाहिए।
- इसमें दरारे नहीं पड़नी चाहिए।
- इनकी आयु अधिक होनी चाहिए।
- ये आसानी से उपलब्ध एवं सस्ते दामों पर मिलना चाहिए।
- इनके प्रयोग की विधि सरल होनी चाहिए।
जलरोधी पदार्थ के प्रकार:-
ये निम्न प्रकार के होते है:-
लचीला पदार्थ
अर्धठोस पदार्थ
ठोस पदार्थ
लचीला पदार्थ :-
वे पदार्थ जो भार आने पर बहार की ओर निकल जाते है वे लचीले पदार्थ कहलाते है।
जैसे :- बिटूमन,कोलतार,पालीथीन एवं धातु की पतली चादरे
अर्धठोस पदार्थ:-
ये वे पदार्थ है जो ताप बढ़ाने पर पिघल जाते है। उन्हें अर्धठोस पदार्थ कहते है।जैसे :- रबर, एस्फाल्ट
ठोस पदार्थ:-
वे पदार्थ जो भार आने पर दबते या खिसकते नहीं है ठोस पदार्थ कहलाते है ।जैस:- पत्थर की पट्टीया,पकी ईंट
जलरोधी पदार्थ के नाम :-
- एस्फाल्ट
- सीमेंट का मसाला
- सीमेंट कंक्रीट
- चूना कंक्रीट
- पालीथीन सीट
- इस्पात सीट
- बिटूमन सीट
- कोलतार
- पत्थर की पट्टीया
- टाइल
उम्मीद करता हु यह आर्टिकल आपसभी को अच्छा लगा होगा और आपने बहुत सी जानकारी
भी प्राप्त की होगी ।
किसी भी सुझाव के लिए निचे दिए Comment
Box में Comment करे और अधिक से अधिक शेयर करे
धन्यवाद,
जय हिन्द
No comments:
Post a Comment