What is Building materials or Construction
materials.?
Building materials या Construction
materials क्या है ?
नमस्कार
दोस्तों हमारे इस आर्टिकल में मैं
Akash आपका
स्वागत करता हूँ ।
Civil engineering में
Construction materials एक
महत्वपूर्ण विषय है इस
विषय के
अंतर्गत Building या
किसी भी निर्माण कार्य
में
प्रयोग में लाया जाता है ।
जिसे Construction
materials कहते
है ।
इस Construction materials के
अंतर्गत कई प्रकार की
सामग्री को रखा गया
है । जो निर्माण
कार्यो में इस्तेमाल
किये
जाते है ।
जिसमे
कुछ God gifted यानि प्राकृतिक और कुछ Man
made यानि कृत्रिम होते है ।
प्राकृतिक सामग्री जैसे :- बालू
,मिटटी ,लकड़ी इत्यादि
कृत्रिम सामग्री
जैसे
:- ईंट
,सीमेंट ,इस्पात की छडे इत्यादि
निर्माण सामग्री के
विभिन्न प्रकार :-
प्राकृतिक
पत्थर पदार्थ
Ø
बलुआ
पत्थर
Ø
ग्रेनाइट
Ø
बेसाल्ट
Ø
स्लेट
Ø
शैल
Ø
संगमरमर
Ø
बजरी
Ø
ट्रेवरटाइन
कृत्रिम सामग्री
Ø
ईंट
Ø
टाइल
Ø
सिरैमिक
Ø
कांच
जोड़ के
लिए प्रयुक्त सामग्री
Ø
जिप्सम
या सीमेंट
Ø
लकड़ी
Ø
ठोस
Ø
बहुलक
Ø
धातु
वैसे
तो भारत में ईंटो के कई प्रकारो
का प्रयोग किया जाता है ।
जिसके
बारे में हम अगले आर्टिकल
में बात करेंगे ।
यह
निर्माण पदार्थ भवन निर्माण ,पुल,बांध ,सड़क ,नहर इत्यादि सभी जगहों पर इस्तेमाल किये
जाते है।
उम्मीद
करता हु यह आर्टिकल
आपसभी को अच्छा लगा
होगा और आपने बहुत सी जानकारी
भी
प्राप्त की होगी ।
किसी
भी सुझाव के लिए निचे
दिए कमेंट बॉक्स में कमेंट करे और अधिक से
अधिक शेयर करे
धन्यवाद,
जय हिंद