What
is Concrete Technology?
कंक्रीट तकनीक क्या है ?
नमस्कार
दोस्तों civil
engineering के इस
नये आर्टिकल में
आपका स्वागत करता हूँ।
जो
कि Concrete Technology के
बारे में है । हमारे
इस आर्टिकल का हिस्सा बनने
के लिए मैं
Akash आपका
आभार प्रकट करता हूँ ।
दोस्तों आज के समय
में Concrete का
प्रयोग या Concrete के
बारे में थोड़ा बहुत सभी लोग जानते है।
आसमान
की उचाईयो को छूते गगनचुम्मी
इमारतों एवं बड़े -बड़े मीनारों ,बांधो ,जल विधुत गृहो
इत्यादि
को देख कर लगभग सभी
लोग Concrete
के
उपयोग एवं उसके महत्व के बारे में
जान
पत्थर ,इस्पात पदार्थ ,लकड़ी इत्यादि निर्माण सामग्री से बेहतर व
लम्बे समय
तक
टिकाऊ और अनोखे निर्माण
का प्रयोग कर आकर्षण को
बढ़ा दिया है ।
लगभग 150 वर्ष पूर्व पोर्टलैंड से
Cement का उत्पादन हुआ ।
और
अब शायद ही कोई देश
ऐसा होगा जहा Cement
Concrete का प्रयोग न
किया जाता हो ।
एक अनुमान के अनुसार भारत में इस समय लगभग 200X106 टन प्रतिवर्ष Concrete का प्रयोग
किया जाता है।
यह
एक कृत्रिम पदार्थ है ,जो बंधक पदार्थ
(Cememting Meterial) में
कुछ निष्क्रिय पदार्थ (Matrix)
व पानी मिलाकर बनायी जाती है ।
निर्माण
पदार्थ के रूप में
Concrete की
वैज्ञानिक ढंग पर जानकारी ,उत्पादन
,उपयोग तथा
Concrete = बंधक पदार्थ (Cement) +महीन मिलवा (बालू) +मोटा मिलवा (गिट्टी) +पानी
के
उचित अनुपात को मिलकर तैयार
किया जाता है। जिसे Concrete
कहते है।
Concrete के प्रकार (Types of Concrete) :-
Concrete तीन
प्रकार के होते है।
1.
गारा
कंक्रीट
2.
चूना
कंक्रीट
3.
सीमेंट
कंक्रीट
Concrete के
प्रकार के बारे में
हम अगले आर्टिकल में चर्चा करेंगे।
आशा करता
हु आप सभी को
यह आर्टिकल पसंद आया होगा अपने सुझाव
में जरूर साझा करे ।
धन्यवाद्
जय हिन्द
No comments:
Post a Comment